शिक्षा

'श्री शिक्षायतन स्कूल में ज्यादातर काम पेपरलेस होता है'

सरस्वती पूजा से गणतंत्र दिवस तक : श्री शिक्षायतन स्कूल में उत्सवों की श्रृंखला

प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : सरस्वती पूजा का त्योहार हो और शिक्षा व बच्चों का नाम न आए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। ठीक इसी प्रकार शहर के विभिन्न स्कूलों में काफी श्रद्धा और भक्ति के साथ सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। इस सूची में शहर के प्रसिद्ध स्कूलों में से एक श्री शिक्षायतन स्कूल भी शामिल था। श्री शिक्षायतन स्कूल की प्रिंसिपल संगीता टंडन ने सन्मार्ग के साथ बातचीत में बताया कि स्कूल प्रांगण में मां सरस्वती का मंदिर है और हर साल की तरह इस बार भी स्कूल में परंपरागत रूप से सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि मां सरस्वती केवल विद्या की देवी ही नहीं, बल्कि संस्कार, अनुशासन और सृजनात्मकता की प्रतीक भी हैं। इसके अलावा संगीता टंडन ने बताया कि श्री शिक्षायतन स्कूल में बच्चों को काफी आधुनिक तरीके से पढ़ाया जाता है।

ज्यादा से ज्यादा काम पेपरलेस होता है। बच्चों काे पढ़ाने के लिए फ्लैट बोर्ड का इस्तेमाल किया जाता है, जो काफी आधुनिक है। बच्चों को AI, राेबोटिक्स और कोडिंग भी पढ़ाया जाता है। जिस तरह पूरा विश्व प्रगति की राह पर है, उसी तरह श्री शिक्षायतन स्कूल भी लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है। बच्चों को पढ़ाई के अलावा अन्य कौशल सिखाने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस दिन सबसे पहले मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई, जिसमें मुख्य रूप से जो बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्र है, ऐसे दो बच्चे बैठते हैं। इसके बाद स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने कफी हर्षोल्लास के साथ भाग लिया। सभी बच्चे पारंपिरक परिधान में नजर आए। उन्होंने बताया कि इस साल संयोग से सुभाष चंद्र बोस की जयंती और सरस्वती पूजा एक ही दिन थी, तो उसे लेकर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस माैके पर स्कूल के पूर्व छात्र भी पूजा में शामिल होते हैं।

गणतंत्र दिवस को लेकर उन्होंने बताया कि श्री शिक्षायतन स्कूल और श्री शिक्षायतन कॉलेज दोनों साथ मिलकर गणतंत्र दिवस मनाते हैं। इस दिन सुबह पहले झंडोत्तोलन किया जाएगा, जिसके बाद स्कूल और कॉलेज के प्रिंसिपल अपना वक्तव्य रखेंगे। इस मौके पर स्कूल के शिक्षक, छात्रों से लेकर स्कूल स्टॉफ सभी लोग मौजूद रहते हैं। इसके बाद देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

SCROLL FOR NEXT