शिक्षा

श्री जैन विद्यालय कोलकाता में एनुअल स्पोर्ट्स 2026 का भव्य आयोजन

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : श्री जैन विद्यालय, कोलकाता द्वारा एनुअल स्पोर्ट्स–2026 का आयोजन अत्यंत उत्साह, अनुशासन और खेल भावना के साथ संपन्न हुआ। यह वार्षिक खेल महोत्सव डालमिया पार्क, शैलेन मन्ना स्टेडियम में आयोजित किया गया, जहां विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं विद्यालय परिवार की सक्रिय भागीदारी रही। खिलाड़ियों ने अनुशासित पंक्तियों में मार्च पास्ट कर खेल भावना का परिचय दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार पांडेय ने उपस्थित छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल केवल शारीरिक विकास का माध्यम नहीं, बल्कि मानसिक दृढ़ता, अनुशासन, टीमवर्क और नेतृत्व क्षमता को विकसित करने का सशक्त साधन है। उन्होंने विद्यार्थियों को खेलों में सक्रिय भागीदारी के साथ-साथ पढ़ाई में भी संतुलन बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

विद्यालय अध्यक्ष विनोद कांकरिया और सचिव मनोज बोथरा तथा विशिष्ट आकर्षक रहे अतिथि विनय दोषी की उपस्थिति ने पूरे स्टेडियम को ऊर्जा से भर दिया। एनुअल स्पोर्ट्स–2026 में विभिन्न आयु वर्गों के लिए 50 मीटर, 100 मीटर एवं 400 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। इन स्पर्धाओं में विद्यार्थियों ने पूरे जोश और आत्मविश्वास के साथ भाग लिया। खेल महोत्सव को और अधिक रोचक बनाने के लिए शिक्षकों के लिए भी विशेष स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। फीमेल टीचरों की 50 मीटर रेस में शिक्षिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसी प्रकार मेल टीचर्स की 100 मीटर रेस में शिक्षकों ने खेल भावना का परिचय देते हुए पूरे मनोयोग से भाग लिया। पूरे कार्यक्रम का संचालन अत्यंत प्रभावशाली और सुव्यवस्थित ढंग से किया गया।

कार्यक्रम की संचालक टीम, सुमिता कौशिक, तृणा घोष, सुपर्णा दास एवं अरविंद कुमार तिवारी ने मंच संचालन को जीवंत, अनुशासित और समयबद्ध बनाए रखा। खेल प्रतियोगिताओं के दौरान निर्णायकों द्वारा निष्पक्ष निर्णय सुनिश्चित किए गए, जिससे सभी प्रतिभागियों में विश्वास और संतोष बना रहा। विजयी छात्रों को सम्मानित किया गया, वहीं अन्य प्रतिभागियों को भी उनके प्रयासों के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय परिवार ने सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों, आयोजकों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। अंत में राष्ट्रगान के साथ एनुअल स्पोर्ट्स–2026 का गरिमामय समापन हुआ।

SCROLL FOR NEXT