REP
शिक्षा

शिक्षकों का SSC भवन अभियान

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : कोर्ट के फैसले के बाद 2016 के पैनल से नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों ने बुधवार को फिर से एसएससी भवन के सामने अपना अभियान चलाया। यह अभियान शिक्षकों की बहाली और उनके अधिकारों की मांग को लेकर आयोजित किया गया था। 2016 के पैनल की योग्य सूची प्रकाशित कर योग्य बेरोजगारों को नियुक्त करने की मांग के साथ यह रैली करुणामयी मोड़ से एसएससी भवन तक निकाली गई। इस आंदोलन में 2016 के पैनल के शिक्षक, जिन्होंने कोर्ट के फैसले के बाद अपनी नौकरी खोई है, ने भाग लिया। इस मौके पर शिक्षाविद् काजी मासूम अख्तर भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस अभियान का समर्थन किया। उनका कहना था कि शिक्षकों और शिक्षाकर्मियों की पूरी और सटीक सूची एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की जानी चाहिए ताकि सभी योग्य उम्मीदवारों को न्याय मिले। शिक्षकों की मांग है कि एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर 2016 के पैनल की योग्य सूची सार्वजनिक की जाए, ताकि योग्य बेरोजगार शिक्षकों की नियुक्ति हो सके। इसके अलावा, उन्होंने एसएलएसटी-2016 के अनुसार सभी योग्य शिक्षकों और शिक्षिकाओं के लिए पर्याप्त सीटें आरक्षित करने की भी मांग की है। इससे पहले कि एसएलएसटी-2 (2025) की नई भर्ती की जाए, यह आवश्यक है कि 2016 के पैनल के सभी योग्य उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाए। इस अभियान का उद्देश्य शिक्षा क्षेत्र में न्याय सुनिश्चित करना और योग्य बेरोजगार शिक्षकों को उनका अधिकार दिलाना है। शिक्षकों ने अधिकारियों से जल्द से जल्द उनकी मांगों को स्वीकार करने और उचित कदम उठाने की अपील की है। यह आंदोलन शिक्षकों के भविष्य और शिक्षा व्यवस्था की मजबूती के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

SCROLL FOR NEXT