शिक्षा

उच्च माध्यमिक के तीसरे सेमेस्टर के नतीजे जारी

प्रीतम बल्लभ और आदित्य नारायण जाना ने किया टॉप 93.72% रहा पासिंग प्रतिशत कुल 6,60,260 परीक्षार्थियों ने किया था नामांकन, 6,45,832 हुए शामिल छात्रों के मुकाबले छात्राओं की संख्या 79,532 अधिक रही छात्रों का पासिंग प्रतिशत 93.65% और छात्राओं का 93.81%

प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में उच्च माध्यमिक बोर्ड के सेमेस्टर पर आधारित पहली बार हुई परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। इस दिन उच्च माध्यमिक शिक्षा संसद के प्रेसिडेंट चिरंजीव भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए परिणाम की घोषणा की। उनके साथ संसद की सेक्रेटरी प्रियदर्शिनी मल्लिक और डिप्टी सेक्रेटरी (एग्जाम) उत्पल कुमार विश्वास मौजूद थे। इस बार कुल 6,60,260 परीक्षार्थियों ने नामांकन कराया था, जिसमें 6,45,832 परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें साइंस स्ट्रीम से 1,11,627, कॉमर्स से 37,800 और आर्टस से 4,96,405 छात्र शामिल थे। परिणाम परीक्षा समाप्त होने के 39 दिनों बाद जारी किया गया। इस बार छात्राओं की संख्या छात्रों के मुकाबले 79,532 अधिक रही। इस बार का पासिंग प्रतिशत 93.72% है, जो पिछले वर्ष 90.79% था। इसमें छात्रों का पासिंग प्रतिशत 93.65% और छात्राओं का 93.81% रहा। संसद द्वारा बताया गया कि पास प्रतिशत के मामले में दक्षिण 24 परगना पहले स्थान पर है, वहीं कोलकाता 12वें स्थान पर रहा।

टॉप 10 में शामिल हैं 69 छात्र

संसद द्वारा जारी मेरिट सूची में टॉप 10 में 69 छात्र शामिल हैं। प्रथम स्थान पर रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ पुरुलिया के छात्र प्रीतम बल्लभ और आदित्य नारायण जाना है, जिन्होंने 98.97% अंक हासिल किया है। मेरिट सूची में मात्र 3 लड़कियां शामिल हैं। लड़कियों में प्रथम स्थान पर दक्षिण दिनाजपुर के दौलतपुर हाई स्कूल की छात्रा दीपान्विता पाल हैं। उन्होंने 98.42% अंक प्राप्त कर चौथा स्थान हासिल किया है। टॉप 10 सूची में कॉमर्स का केवल 1 छात्र है। कलकत्ता मदरसा ए पी डिपार्टमेंट के छात्र गुलाम फैजल ने 97.50% अंक हासिल कर अपना नाम 8वें स्थान पर दर्ज कराया है। सूची में रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ पुरुलिया से 24 और रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ नरेंद्रपुर से 31 छात्र शामिल हैं। इस बार 0.48% छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किया है।

जानिये किस स्ट्रीम का कितना रहा पासिंग प्रतिशत

संसद की ओर से बताया गया है कि इस बार साइंस स्ट्रीम का पासिंग प्रतिशत 98.80%, कॉमर्स का 94.19% और आर्टस का 92.54% रहा। 5 कम्पलसरी विषयों के आधार पर मार्किंग करके मेरिट सूची तैयार की गई है। इस बार परीक्षा ओएमआर शीट के जरिए आयोजित की गई थी। 38 लाख से ज्यादा ओएमआर शीट जमा किए गए हैं, परीक्षा के बाद सभी ओएमआर शीट डिजिटल रूप से संग्रहीत कर ली गई हैं और इनकी हार्ड कॉपी 6 महीने तक सुरक्षित रखी जाएंगी।

SCROLL FOR NEXT