शिक्षा

सेकेंडरी व हायर सेकेंडरी शिक्षकों के जनरल ट्रांसफर पर छह माह की रोक

कोलकाता : प्राइमरी शिक्षकों के बाद अब राज्य सरकार ने सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी स्तर के शिक्षकों के जनरल ट्रांसफर पर भी रोक लगा दी है। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में एक अधिसूचना जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि आगामी छह महीनों तक जनरल ट्रांसफर की प्रक्रिया स्थगित रहेगी। यह फैसला शिक्षक भर्ती प्रक्रिया और प्रशासनिक पुनर्गठन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

शिक्षा विभाग के अनुसार, स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) फिलहाल कक्षा 9-10 और 11-12 के लिए शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में जुटा हुआ है। इसके अलावा ग्रुप-सी और ग्रुप-डी पदों पर भी शैक्षणिक कर्मचारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इन सभी प्रक्रियाओं को सुचारु रूप से पूरा करने के लिए विभाग ने 30 जून तक ‘उत्सश्री’ पोर्टल के माध्यम से होने वाले सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी शिक्षकों के जनरल ट्रांसफर पर रोक लगाने का निर्णय लिया है।

हालांकि, अधिसूचना में यह भी उल्लेख किया गया है कि यह रोक अस्थायी है और आवश्यकता पड़ने पर म्युचुअल ट्रांसफर (आपसी सहमति से स्थानांतरण) की अनुमति दी जा सकती है। यानी विशेष परिस्थितियों में शिक्षक आपसी सहमति के आधार पर ट्रांसफर करा सकेंगे। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही शिक्षा विभाग ने प्राइमरी शिक्षकों के जनरल ट्रांसफर को भी 30 जून तक स्थगित करने की घोषणा की थी। लगातार ट्रांसफर प्रक्रिया पर रोक से शिक्षकों के बीच असंतोष बढ़ता जा रहा है।

इस मुद्दे पर बंगीय टीचर्स एंड एजुकेशन वर्कर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी स्वपन मंडल ने सवाल उठाते हुए कहा कि उत्सश्री पोर्टल को लंबे समय तक बंद रखने का कोई स्पष्ट कारण समझ में नहीं आता। उन्होंने कहा कि जिन शिक्षकों ने पहले ही पोर्टल पर आवेदन किया है, उन्हें अब तक मंजूरी मिल जानी चाहिए थी। इसी बीच शिक्षकों के एक वर्ग ने शिक्षा विभाग से मांग की है कि ट्रांसफर प्रक्रिया को जल्द से जल्द दोबारा शुरू किया जाए, ताकि लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे शिक्षकों को राहत मिल सके।

SCROLL FOR NEXT