शिक्षा

अगर नामांकन में हो गई है चूक, तो पोर्टल खुलने पर कर सकते हैं सुधार

27–28 जनवरी को 24 घंटे के लिए खुलेगा पोर्टल

प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : माध्यमिक परीक्षा शुरू होने में मात्र एक सप्ताह बाकी है, लेकिन कई छात्रों ने परीक्षा के लिए अपने नाम नहीं दर्ज कराये हैं। ऐसे में शिक्षा मंत्री ने शनिवार को घोषणा की कि स्कूल शिक्षा विभाग और सेकेंडरी शिक्षा बोर्ड ने पोर्टल को फिर से खोलने का फैसला किया है। 27 से 28 जनवरी पूरे 24 घंटो के लिए बोर्ड की वेबसाइट के जरिए स्टूडेंट्स को रजिस्टर करने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही, जिन स्कूलों ने स्टूडेंट्स के बारे में गलत जानकारी दी है, उन्हें भी उस समय में ठीक किया जा सकता है।

इसी बीच माध्यमिक बोर्ड की ओर से कहा गया है कि 2026 के लिए माध्यमिक एडमिट कार्ड बांटने का काम 20 जनवरी को पूरा हो गया है। बोर्ड गलतियों को ठीक करने और नए नाम रजिस्टर करने के लिए परीक्षा शुरू होने से एक हफ्ते पहले पोर्टल फिर से खोलने जा रहा है। बोर्ड सेक्रेटरी सुब्रत घोष ने कहा कि हालांकि स्कूलों को तय समय में सही जानकारी भेजने के लिए कहा गया था, लेकिन गलतियां रह गईं। इसलिए, उस समस्या को ठीक करने के लिए पोर्टल एक बार फिर खोला जा रहा है। बार-बार निर्देश देने और तय समय तक पोर्टल खुला रहने के बावजूद समस्या बनी रही। कई स्कूल अलग-अलग कारणों से रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं कर पाये।

SCROLL FOR NEXT