शिक्षा

स्कूलों ने सिखाया पटाखे नहीं, सेवाभाव से जलाएं दिवाली की लौ

स्कूलों में दिवाली को लेकर जागरूकता अभियान बच्चों को हरित और सुरक्षित दिवाली मनाने की दी गयी सीख

प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : दिवाली का त्योहार आ गया है। ऐसे में अवैध पटाखों को छोड़ केवल हरित पटाखे जलाएं और रोशनी का त्योहार मनाएं। इसी संदेश को लेकर शहर के कई स्कूल बच्चों को प्रदूषण और शोर मुक्त दिवाली मनाने के लिए जागरूक कर रहे हैं। कहीं दीया, पोस्टर और रंगोली प्रतियोगित, ताे कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, ताकि बच्चों को जागरूक किया जा सके। इस बारे में अशाेक हॉल स्कूल की प्रिंसिपल दिवजोत कौर ने बताया कि दिवाली से पहले स्कूल में कई तरह के प्रोग्राम का आयोजन किया गया। छात्रों ने स्कूल परिसर में एक रंगोली बनाई है और उसपर दीये सजाए हैं, जिसे दिवाली के दिन प्रज्ज्वलित किया जाएगा। इसके अलावा बच्चों से कहा गया है कि दिवाली पर किसी भी एक जरूरतमंद को एक नया सामान जरूर दें, ताकि उनकी दिवाली भी खुशहाल बन सके। श्री शिक्षायतन स्कूल की प्रिंसिपल संगीता टंडन ने बताया कि दिवाली को लेकर जागरूकता फैलाते हुए एक वीडियो बनाया गया है, जिसे सभी क्लास के व्हाट्सएप ग्रुप में भेजा जाएगा। इसके अलावा स्कूल में बच्चाें ने दिवाली से संबंधित कई सामान बनाए थे, जिसका सेल किया गया और उससे जो भी धन राशि जमा हुई, उससे जरूरतमंदों के लिए सामान खरीदा गया है और उसे बांटा जाएगा। द हेरिटेज स्कूल की प्रिंसिपल सीमा स्प्रू ने बताया कि दिवाली काे लेकर स्कूल में कई सारे कार्यक्रम आयोजित हुए हैं। बच्चों को सेफ ओर ग्रीन दिवाली मनाने का संदेश दिया गया है। वहीं डीपीएस हावड़ा की प्रिंसिपल सुनीता अरोड़ा ने बताया कि न केवल अवैध पटाखे फोड़ने के खिलाफ, बल्कि सजावट के लिए हानिकारक प्लास्टिक सामग्री से बचने के लिए भी एक सलाह जारी की गयी है। स्कूल प्रशासन ने छात्रों को वायु प्रदूषण से बचाव के लिए मास्क पहनने की भी सलाह दी।

SCROLL FOR NEXT