शिक्षा

रवींद्र जयंती और शनिवार को खुले रहेंगे क्षेत्रीय व परीक्षा मुख्य कार्यालय

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : शुक्रवार और शनिवार यानी 9 और 10 मई को क्षेत्रीय कार्यालय व परीक्षा मुख्य कार्यालय का अनुभाग कार्यालय खुला रहेगा। इस संबंध में संसद की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी की गई है। सभी संबंधितों को सूचित किया गया है कि उच्च माध्यमिक परीक्षा 2025 के परिणामों से संबंधित यदि कोई प्रश्न या विवाद हो, तो उसके समाधान के लिए प्रधान कार्यालय के क्षेत्रीय कार्यालय और परीक्षा अनुभाग शुक्रवार और शनिवार को सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक खुले रहेंगे। सभी संबंधितों से अनुरोध किया गया है कि वे उच्च माध्यमिक शिक्षा संसद द्वारा विधिवत प्रमाणित आवश्यक कागजात के साथ क्षेत्रीय कार्यालयों और परीक्षा अनुभाग से संपर्क कर सकते हैं।

SCROLL FOR NEXT