REP
शिक्षा

आज पूरे राज्य में निकाला जएगा विरोध मार्च

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : शिक्षकों की ओर से आज यानी रविवार को पूरे राज्य में विरोध मार्च निकाला जाएगा। यह घोषणा शुक्रवार को शिक्षकाें के प्रतिनिधिमंडल की ओर से प्रेस काॅन्फ्रेंस के माध्यम से की गई थी। शुक्रवार को नौकरी खोने वाले बेरोजगार शिक्षकों की ओर से सियालदह, धर्मतल्ला से लेकर सेंट्रल पार्क तक लगभग अर्द्धनग्न होकर विरोध प्रदर्शन किया गया था। इस दौरान प्रदर्शन में शामिल शिक्षकों के साथ पुलिस की थोड़ी धक्का मुक्की हो गई थी। इस दौरान शिक्षकों ने पुलिसिया अत्याचार के भी आरोप लगाये हैं। इसी के विरोध में आज शिक्षकों की ओर से विरोध मार्च निकालने का आह्वान किया गया है।

SCROLL FOR NEXT