शिक्षा

प्रो. रिंटू बनर्जी बनी IIT-खड़गपुर की पहली महिला उप निदेशक…

कोलकाता: वरिष्ठ शिक्षाविद रिंटू बनर्जी को आईआईटी-खड़गपुर की नयी उप निदेशक नियुक्त किया गया है। एक बयान में यह जानकारी दी गई है। रिंटू बनर्जी नाम की महिला इस पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला बन गई हैं। बता दें क‌ि बनर्जी ग्रामीण विकास, नवीन एवं सतत प्रौद्योगिकी केंद्र तथा कृषि एवं खाद्य इंजीनियरिंग विभाग का भी नेतृत्व किया है।

इस अवसर पर रिंटू बनर्जी ने कहा कि…

रिंटू बनर्जी ने कहा 'देश के सबसे बड़े भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की उप निदेशक के रूप में मेरा उद्देश्य आईआईटी-खड़गपुर द्वारा उपलब्ध कराए गए नवोन्मेषी समाधानों के माध्यम से देश की आर्थिक प्रगति को तेज करना तथा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संस्थान के स्थान को ऊपर उठाना होगा।'

SCROLL FOR NEXT