सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : प्राइमरी स्कूलों के जनरल ट्रांसफर रोक दिए गए हैं। बुधवार शाम को स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि जून 2026 तक जनरल ट्रांसफर की इजाजत नहीं होगी। इससे पहले, प्राइमरी स्कूलों के जनरल ट्रांसफर 31 दिसंबर, 2025 तक रोक दिए गए थे। स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट के सूत्रों के मुताबिक, 13,000 से ज्यादा खाली सीटों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो रही है। इसके अलावा, लगभग 2,300 स्कूलों में प्राइमरी स्कूलों में क्लास 5 को जोड़ा गया है। इस वजह से, स्टूडेंट-टीचर अनुपात का हिसाब लगाना और खाली सीटों की गिनती करना मुश्किल हो गया है। अगर इस बीच जनरल ट्रांसफर शुरू किए जाते हैं, तो यह मुश्किल और बढ़ जाएगी। इसलिए फिलहाल 30 जून, 2026 तक ट्रांसफर रोकने का फैसला किया गया है। बंगीय टीचर्स एंड एजुकेशन वर्कर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी स्वपन मंडल ने कहा, सितंबर 2022 से उत्सश्री पोर्टल के जरिए प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूलों में ट्रांसफर बंद हैं। कई हजार टीचरों ने ट्रांसफर के लिए अप्लाई किया है, लेकिन उनका हल नहीं निकला है। गौरतलब है कि टीचरों के म्युचुअल ट्रांसफर, जनरल ट्रांसफर और मेडिकल ग्राउंड ट्रांसफर का सारा काम उत्सश्री पोर्टल के जरिए होता है। हालांकि जनरल ट्रांसफर के मामले में खाली सीटों की लिस्ट को लेकर आ रही कई तरह की मुश्किलों के कारण यह पोर्टल 2022 से बंद है।