सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : प्राइमरी एजुकेशन बोर्ड प्राइमरी स्कूल टीचरों की भर्ती के लिए इंटरव्यू का पहला फेज शुरू करने जा रहा है। इंटरव्यू प्रोसेस इस साल के आखिर में शुरू होने वाला है। प्राइमरी एजुकेशन बोर्ड ने एक नोटिफिकेशन में बताया है कि यह इंटरव्यू प्रोसेस 30 और 31 दिसंबर को होगा। प्राइमरी एजुकेशन बोर्ड के प्रेसिडेंट गौतम पाल ने कहा, “सिर्फ़ इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूलों की भर्ती के लिए इंटरव्यू प्रोसेस साल के आखिर में होगा। बाकी के इंटरव्यू नये साल की शुरुआत में अलग-अलग स्टेज में होंगे। अभी तक प्राइमरी स्कूलों में 13,421 वैकेंसी हैं। जिन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, उन्हें ‘कॉल लेटर’ डाउनलोड करके अपने साथ ले जाना होगा। नोटिफिकेशन में यह भी डिटेल में बताया गया है कि उन्हें कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स ले जाने होंगे। यह इंटरव्यू प्राइमरी एजुकेशन बोर्ड के साॅल्टलेक ऑफिस में होगा। ओरल इंटरव्यू के अलावा, एक कैंडिडेट को यह भी दिखाना होगा कि क्लासरूम में कैसे पढ़ाना है। जैसा कि पहले बताया गया था, पूरे इंटरव्यू प्रोसेस को सर्विलांस कैमरों से रिकॉर्ड किया जाएगा। इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति कैंडिडेट्स के मिले मार्क्स पेपर पर नहीं लिखेगा। ट्रांसपेरेंसी के लिए इसे सीधे ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा। करीब 60 हजार कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया है। बोर्ड बता रहा है कि इंटरव्यू के बाद मेरिट लिस्ट पब्लिश होगी। गौरतलब है कि पिछली प्राइमरी रिक्रूटमेंट 2022 में हुई थी। इसमें 2014 और 2017 में TET पास करने वाले कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। 2022 और 2023 में TET पास करने वाले और DLED की ट्रेनिंग करने वाले कैंडिडेट्स को अब तक रिक्रूटमेंट का कोई मौका नहीं मिला है।