सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : विकास भवन के सामने 15 मई को हुए उपद्रव के बाद पुलिस द्वारा जारी समन के जवाब में तीन प्रदर्शनकारी शिक्षक बुधवार की शाम विधाननगर पुलिस स्टेशन पहुंचे। बेरोजगार शिक्षकों ने गुरुवार सुबह भी पुलिस के समन का जवाब दिया। इंद्रजीत मंडल और सुदीप कोनार गुरुवार को सुबह 10.25 बजे विधाननगर नॉर्थ पुलिस स्टेशन में पेश हुए। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे कानून का पालन कर रहे हैं और पुलिस के साथ सहयोग करेंगे क्योंकि उनका लक्ष्य कानून-व्यवस्था का उल्लंघन करके आंदोलन को आगे बढ़ाना नहीं है बल्कि, आंदोलन के माध्यम से अपनी खोयी हुई नौकरी को वापस प्राप्त करना है। जानकारी के मुताबिक इन शिक्षकों के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामले दर्ज किये गये हैं। हालांकि शिक्षकों का कहना है कि कितने भी मुकदमें दर्ज हो जाएं, मगर आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं।