शिक्षा

विधाननगर नगर निगम के मेयर को करना पड़ा शिक्षकों के आक्रोश का सामना

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : विकास भवन के सामने चल रहे शिक्षकों के अभियान के दौरान तनाव फैल गई। इस दौरान नौकरी गंवाने वाले शिक्षक सभी बाधाओं को पार करते हुए अंदर घुस गए। इस दौरान विधाननगर पुलिस और प्रदर्शनकारी शिक्षकों के बीच संघर्ष हो गई। ऐसे में विधाननगर नगर निगम के मेयर सब्यसाची दत्ता अचानक वहां पहुंचे। हालांकि वह अंदर नहीं जा सका। उससे पहले ही प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान शिक्षकों ने "नौकरी चोर" का नारा भी लगाया। सब्यसाची ने कहा कि मैं अपने काम से आया हूं। वे अपनी भावनाओं में बहकर ऐसा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने पुनर्विचार याचिका दायर की है। आरोप है कि इस दौरान पत्रकारों से भी धक्का मुक्की की गई।

SCROLL FOR NEXT