शिक्षा

माध्यमिक 2026 : परीक्षा केंद्रों की तैयारियों को लेकर बोर्ड ने मांगी डिटेल्ड रिपोर्ट

प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : 2026 की माध्यमिक परीक्षा में डेढ़ महीने से भी कम समय बचा है। ऐसे में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट से एक डिटेल्ड रिपोर्ट मांगी है, ताकि यह देखा जा सके कि माध्यमिक परीक्षा सेंटर कितने तैयार हैं और क्या कोई एक्शन लेने की जरूरत है। बोर्ड प्रेसिडेंट रामानुज गंगोपाध्याय ने हर DM को चिट्ठी लिखकर कहा है कि 'बोर्ड सेकेंडरी परीक्षा को बिना किसी गलती के, सुरक्षित और फेयर तरीके से कराने के लिए कमिटेड है। ऐसे में आपसे रिक्वेस्ट है कि आने वाली परीक्षा के लिए जिले के सभी सेंटर का पूरी तरह से ऑन-साइट इंस्पेक्शन करने के लिए सही ऑफिसर नॉमिनेट करें। बोर्ड ने यह भी रिक्वेस्ट की है कि किसी भी कमी को तुरंत ठीक करने के लिए तय समय में जरूरी कदम उठाए जाएं। यहां तक कि जरूरत पड़ने पर दूसरे परीक्षा सेंटर का इंतजाम करने को भी कहा गया है। अगले साल विधानसभा चुनाव हैं। माध्यमिक परीक्षा उससे ठीक पहले है। इसे ध्यान में रखते हुए बोर्ड यह पहल कर रहा है, ताकि कहीं कोई कमी न रहे। बोर्ड ने कहा है कि एग्जामिनेशन सेंटर में काफी कमरे और बेंच, स्कूल बिल्डिंग की सिक्योरिटी, बिना रुकावट बिजली सप्लाई, लाइटिंग, फ़िल्टर्ड पीने का पानी, साफ टॉयलेट जरूर होने चाहिए। एंट्री और एग्जिट पर CCTV कैमरों से कड़ी निगरानी और उसमें डेटा या जानकारी स्टोर करने की टेक्निकल कैपेसिटी भी होनी चाहिए।

SCROLL FOR NEXT