शिक्षा

2016 व 2017 बीए, बीएससी और बी.कॉम में उपस्थित होने का अखिरी मौका

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : विश्वविद्यालय प्राधिकरण के अनुमोदन के तहत 1+1+1 प्रणाली के तहत बीए, बीएससी और बी.कॉम. भाग 1, भाग 2 और भाग 3 (ऑनर्स, जनरल, मेजर) परीक्षा 2025 के छात्र, जिनका पंजीकरण वर्ष 2016 (बीए, बीएससी, बी.कॉम. और 2017 (बीए, बीएससी) था और जिन्होंने प्रासंगिक विनियमों के तहत अपने अध्ययन के पाठ्यक्रम को पूरा करने का अपना अंतिम अवसर खो दिया है। उन्हें उपरोक्त बीए, बीएससी और बी.कॉम में उपस्थित होने के लिए 2025 में केवल एक मौका मिलेगा। भाग 1, भाग 2 और भाग 3 (ऑनर्स, जनरल, मेजर) परीक्षाएं 2025 (जैसा लागू हो और पात्रता के अनुसार) उत्तीर्ण करना और भविष्य में बिना किसी पूर्वता के 3 वर्षीय अध्ययन पाठ्यक्रम पूरा होगा।

SCROLL FOR NEXT