शिक्षा

स्कूलों में देशभक्ति का माहौल, जोर-शोर से चल रही तैयारियां

सरस्वती पूजा के बाद अब स्कूलों में देशभक्ति का रंग झंडोत्तोलन से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की चल रहीं तैयारियां

प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : स्कूलों में सरस्वती पूजा की धूम खत्म होते ही 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू हो गई हैं। पूजा के बाद अब स्कूलों में देशभक्ति का रंग चढ़ने लगा है। छात्र से लेकर शिक्षक तक सभी गणतंत्र दिवस की तैयारियों में जुट गए हैं। कुछ स्कूलों में सजावट का काम चल रहा है, तो कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रिहर्सल चल रहा है। छात्र-छात्राएं देशभक्ति गीत, नृत्य, नाटक और भाषण की प्रस्तुति के लिए उत्साह के साथ अभ्यास में लगे हुए हैं। इस राष्ट्रीय पर्व को लेकर स्कूल मैनेजमेंट का कहना है कि गणतंत्र दिवस केवल एक समारोह नहीं, बल्कि छात्रों में संविधान, लोकतंत्र और देश के प्रति जिम्मेदारी समझने का एक मौका है। सरस्वती पूजा के उल्लास के बाद अब स्कूलों में देशभक्ति का माहौल है और छात्र पूरे जोश और गर्व के साथ गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

क्या कहा स्कूल की प्रिंसिपलों ने?

सेंट सेबेस्टियन स्कूल की एडमिनिस्ट्रेटर रश्मि रोजारियो ने बताया कि स्कूल में बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति के साथ सुबह पहले झंडोत्तोलन किया जाएगा। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है, जिसमें छोटी कक्षा से लेकर सीनियर कक्षा तक के बच्चे भाग ले रहे हैं। इस दौरान बच्चे देशभक्ति गाने पर नृत्य प्रस्तुत करेंगे और देश के जवानों को समर्पित करते हुए एक गाने पर नाटक प्रस्तुत किया जाएगा। श्री शिक्षायतन स्कूल की प्रिंसिपल संगीता टंडन ने बताया कि श्री शिक्षायतन स्कूल और श्री शिक्षायतन कॉलेज दोनों साथ मिलकर यह राष्ट्रीय पर्व मनाएंगे। इसमें दोनों स्कूल के प्रिंसिपल व छात्र छात्राएं मौजूद रहेंगे। मार्च पास्ट और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। डीपीएस हावड़ा की प्रिंसिपल सुनीता अरोड़ा ने बताया कि स्कूल में झंडोत्तोलन होगा। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें बच्चे देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

SCROLL FOR NEXT