शिक्षा

बुधवार को जेयू का स्नातक प्रवेश पोर्टल नहीं खोला जा सका

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : जादवपुर विश्वविद्यालय बुधवार को अपना स्नातक प्रवेश पोर्टल नहीं खोल सका, क्योंकि अधिकारी ओबीसी आरक्षण से संबंधित मुद्दे पर कानूनी राय ले रहे हैं। यह कदम उच्च न्यायालय द्वारा राजपत्र अधिसूचना पर रोक लगाने के बाद उठाया गया है। सूत्रों ने बताया कि ओबीसी मुद्दे पर सलाह के लिए जेयू के अधिकारियों ने बुधवार शाम को वकील से मुलाकात की थी, लेकिन छात्रों के विरोध के कारण मुलाकात स्थगित कर दी गई। जेयू को बुधवार को अपना पोर्टल खोलना था, मगर ऐसा नहीं हो पाया। एक सूत्र ने बताया वकील से मिलना नहीं हो सका। अधिकारी गुरुवार को कानूनी राय लेने के लिए वकील से मिल सकते हैं।

SCROLL FOR NEXT