शिक्षा

बुक फेयर 2026 में ‘GITA FOR WORK AND LIFE’ किताब का विमोचन

प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : EIILM–कोलकाता ने बुधवार को बोई मेला प्रांगण में प्रोफेसर (डॉ.) रमा प्रसाद बनर्जी द्वारा लिखित और रूटलेज, टेलर एंड फ्रांसिस ग्रुप द्वारा प्रकाशित किताब ‘GITA FOR WORK AND LIFE’ का विमोचन किया गया। यह कार्यक्रम इंटरनेशनल कोलकाता बुक फेयर 2026 के हिस्से के रूप में आयोजित किया गया। इस मौके पर अभिनेता अबीर चटर्जी और प्रियंका सरकार, डिप्टी चीफ ऑफ मिशन, अर्जेंटीना एम्बैसी भारत एंड्रेस सेबेस्टियन रोजास, बुक फेयर के मानद महासचिव त्रिदीव कुमार चटर्जी, अध्यक्ष सुधांशु शेखर डे, RA डायरेक्टर – ग्लोबल प्री मार्केट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, GE हेल्थकेयर संजुक्ता देब रॉय, जॉइंट जनरल मैनेजर (ATM), एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया प्रसेनजीत पाल, डायरेक्टर फर्स्ट एक्ट ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड और सीनियर एडवाइजर, UNCTAD एम्प्रेटेक प्रोग्राम एस. के. दत्त और सेल्स डायरेक्टर, टेलर एंड फ्रांसिस ग्रुप और रघु बीएस, एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट, जीटीटी डेटा सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड एम.गोपीनाथ मौजूद थे। प्रोफेसर (डॉ.) रमा प्रसाद बनर्जी, वैदिक ज्ञान के लीडर, EIILM–कोलकाता के चेयरमैन और डायरेक्टर और एशियन इंटीग्रेशन फोरम (AIF) के संस्थापक, ‘GITA FOR WORK AND LIFE’ के लेखक हैं। यह किताब भगवद गीता की शाश्वत बुद्धिमत्ता और आधुनिक पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन में इसकी प्रासंगिकता को दर्शाती है। सभा को संबोधित करते हुए प्रोफेसर (डॉ.) रमा प्रसाद बनर्जी ने कहा कि भगवद गीता सिर्फ एक आध्यात्मिक ग्रंथ नहीं है, यह काम और जीवन के लिए एक व्यावहारिक मार्गदर्शक है। यह किताब आज के नेताओं, पेशेवरों और जटिल चुनौतियों का सामना कर रहे युवा दिमागों के लिए इसके शाश्वत ज्ञान की फिर से व्याख्या करने का प्रयास करती है।

SCROLL FOR NEXT