सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : एक बार फिर दिल्ली पब्लिक स्कूल रूबी पार्क के छात्रों ने जेईई मेन 2025 परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। अब तक स्कूल के 54% (139 में से 75) छात्र जेईई पास करने के बाद जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं। 19 छात्रों ने 99% से अधिक पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। डीपीएस रूबी पार्क के छात्र जिन्होंने 99 पर्सेंटाइल हासिल किया है उसमें दिशांत बसु (99.99), अरित्र राय (99.99), रौनक रॉय (99.96), सुमित कुंडू (99.94), सुन्हरित पारिया (99.86), आरण्यक राय (99.77) सहित 13 छात्र शामिल हैं।
दिल्ली पब्लिक स्कूल रूबी पार्क ने इस पर कहा कि जेईई मेन 2025 परीक्षा में अपने छात्रों द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन की घोषणा करते हुए हमें गर्व हो रहा है। हमारे 54% छात्र जेईई मेन उत्तीर्ण करने के बाद जेईई एडवांस्ड के लिए अर्हता प्राप्त कर चुके हैं, जिनमें से 19 छात्रों ने 99 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। दिशांत बसु और अरित्र राय ने जेईई मेन में क्रमशः 50वीं और 51वीं रैंक प्राप्त करके हमें गौरवान्वित किया है। हम अपने सभी सफल छात्रों, उनके माता-पिता और उनके गुरुओं को बधाई देते हैं। उनकी उपलब्धियां सफलता के लिए उनकी इच्छा और उनके परिश्रमी और ठोस प्रयासों का प्रमाण हैं।
उल्लेखनीय है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार रात 12:30 बजे जेईई मेन 2025 सेशन 2 का रिजल्ट जारी कर दिया। इसके साथ ही एग्जाम की फाइनल आंसर की और जेईई एडवांस के लिए कट-ऑफ भी जारी किए गए हैं। जनवरी और अप्रैल के सेशन को मिलाकर 24 स्टूडेंट्स को 100 पर्सेंटाइल मिले हैं।