प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) में प्रस्तावित स्पेशल कॉन्वोकेशन अब आयोजित नहीं होगा क्योंकि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से समारोह में शामिल होने की अनुमति नहीं मिली। विश्वविद्यालय ने उन्हें आगामी 24 दिसंबर को होने वाले कॉन्वोकेशन में D. Litt. की मानद उपाधि देने की योजना बनाई थी, लेकिन उनकी अनुपस्थिति के चलते यह विशेष आयोजन रद्द कर दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, हरमनप्रीत कौर को फोन और ईमेल के माध्यम से आमंत्रित किया गया था, लेकिन उन्होंने विश्वविद्यालय को सूचित किया कि BCCI की अनुमति न मिलने की वजह से वह कोलकाता नहीं आ पाएंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन के लिए यह बड़ी निराशा की बात रही, क्योंकि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान के वर्ल्ड कप जीत में महत्वपूर्ण योगदान को सम्मानित करने के लिए विशेष कॉन्वोकेशन का प्रस्ताव रखा गया था।इस स्थिति के मद्देनज़र, सोमवार को जेयू की एग्जीक्यूटिव काउंसिल (EC) की आपातकालीन ऑनलाइन बैठक बुलाई गई, जिसमें स्पेशल कॉन्वोकेशन रद्द करने का निर्णय लिया गया।
वीसी चिरंजीव भट्टाचार्य ने जानकारी दी कि हरमनप्रीत कौर की अनुपस्थिति के अलावा कार्यक्रम को एक और झटका तब लगा जब यह पता चला कि नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत विनायक बनर्जी भी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नहीं हो पाएंगे। उनके कार्यक्रम में बदलाव के चलते विश्वविद्यालय ने अब नए मुख्य अतिथि के लिए विकल्प तलाशना शुरू किया है।
सूत्रों का कहना है कि उनकी जगह ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) के चेयरमैन टी. जी. सीताराम को मुख्य अतिथि के रूप में प्रस्तावित किया जा सकता है। इन परिस्थितियों के चलते विश्वविद्यालय को अपने कार्यक्रमों में कई बदलाव करने पड़ रहे हैं। हालांकि नियमित कॉन्वोकेशन पहले की तरह निर्धारित तारीख पर ही आयोजित होगा, लेकिन स्पेशल सम्मान के लिए योजना बनाई गई समारोह की रद्दीकरण ने छात्रों और प्रशासन दोनों को निराश किया है।