सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कलकत्ता विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर प्रवेश के लिए एक अधिसूचना जारी की है, जिसमें 66 ओबीसी समुदायों के लिए 7% सीटें आरक्षित करने की घोषणा की गई है। विश्वविद्यालय ने अपनी लगभग 8,000 पीजी सीटों में से 60% सीटें सीयू के स्नातक छात्रों के लिए आरक्षित की हैं, जबकि बाकी सीटें बाहरी उम्मीदवारों के लिए होंगी, जिन्हें प्रवेश परीक्षा देनी होगी। सीयू के छात्र भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। प्रवेश परीक्षा अगस्त के अंत में आयोजित की जाएगी।
सीयू की अंतरिम वीसी शांता दत्ता दे ने कहा कि फिलहाल, हम कानूनी विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार 2010 से पहले लागू ओबीसी आरक्षण प्रारूप का पालन कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि अदालत के फैसले के बाद जरूरत पड़ने पर हम बदलाव करेंगे। जरूरत पड़ने पर, हम प्रवेश क्षमता बढ़ा सकते हैं। सीयू ने कहा कि पीजी प्रवेश प्रक्रिया स्नातक छठे सेमेस्टर की परीक्षा समाप्त होने के तुरंत बाद शुरू होगी।
रजिस्ट्रार देवाशीष दास ने बताया कि पिछले साल पीजी में दाखिले अक्टूबर में शुरू हुए थे और नवंबर तक चले थे। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि इस साल पीजी कक्षाएं शैक्षणिक कैलेंडर को बनाए रखने के लिए पूजा से पहले शुरू हो जाएं। विज्ञान सचिव अमित रॉय ने कहा कि दाखिले के दो चरण होंगे। सीयू के छात्र योग्यता-आधारित दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं और परीक्षा दे सकते हैं।