प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कलकत्ता यूनिवर्सिटी में क्लिनिकल साइकोलॉजी में MPhil करने का मौका मिल सकता है। इस बारे में हाल ही में इंस्टीट्यूशन की वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। एकेडमिक ईयर 2025-2027 के लिए एडमिशन प्रोसेस शुरू हो गया है। कलकत्ता यूनिवर्सिटी में दो साल का क्लिनिकल साइकोलॉजी MPhil कोर्स रिहैबिलिटेशन काउंसिल ऑफ इंडिया (RCI) से मान्यता प्राप्त है। अप्लाई करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूशन से साइकोलॉजी, अप्लाइड साइकोलॉजी या क्लिनिकल साइकोलॉजी में 55% मार्क्स के साथ मास्टर ऑफ साइंस या मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री होनी चाहिए। कोर्स के लिए, स्टूडेंट्स को हर साल 5,000 रुपये की एडमिशन फीस, हर महीने 5,000 रुपये की ट्यूशन फीस और सालाना एग्जाम के लिए 1,000 रुपये की फीस देनी होगी। MPhil कोर्स में संबंधित सब्जेक्ट में कुल 12 सीटों पर स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाएगा। एडमिशन के लिए रिटन और ओरल एग्जाम आयोजित किए जाएंगे। लिखित परीक्षा 13 फरवरी को यूनिवर्सिटी के राजाबाजार साइंस कॉलेज के कैंपस में आयोजित की जाएगी। इसके बाद 16 फरवरी को ओरल परीक्षा आयोजित की जाएगी।
कैसे करें अप्लाई?
अप्लाई करने के लिए सबसे पहले कलकत्ता यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर 'होमपेज' से संबंधित नोटिफिकेशन पर जाना होगा। नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के अनुसार एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा करना होगा। एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 2 फरवरी है।