सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा नए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। जानकारी के अनुसार विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए सुबह की प्रार्थना में कुछ बदलाव किए गए हैं। सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में छात्रों को 2025-26 शैक्षणिक वर्ष में प्रार्थना के दौरान शपथ लेने के बारे में बताया जाएगा। इस दौरान छात्र 'मैं स्वस्थ भोजन खाऊंगा', 'मैं सभी का सम्मान करूंगा', 'मैं पर्यावरण की रक्षा भी सम्मान करूंगा' जैसे शपथ लेंगे। हाल ही में राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने विद्यार्थियों को ऐसी कई शपथें लेने का निर्देश दिया गया है। हालांकि यह केवल माध्यमिक विद्यालय के छात्रों के लिए था। यह प्रतिज्ञा सीबीएसई द्वारा सभी स्कूल स्तर के विद्यार्थियों के लिए प्रकाशित की गई है।
क्या कहना है स्कूल के प्रिंसिपल का
इसे लेकर श्री शिक्षायतन स्कूल की प्रिंसिपल संगीता तंडन ने कहा कि सीबीएसई की ओर से यह काफी अच्छा प्रयास किया जा रहा है। हालांकि उन्होंने कहा कि सुबह स्कूल में असेंबली कराई जाती है, मगर अभी सीबीएसई द्वारा निर्देश दिये जाने के बाद इसे और भी ज्यादा तत्परता से लागू किया जाएगा। उन्होंने सीबीएसई के इस कदम की काफी सराहना की।