प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए एक अहम नोटिफिकेशन जारी कर नकली यूनिवर्सिटी और एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन से सावधान रहने की अपील की है। बोर्ड ने स्पष्ट रूप से कहा है कि हर साल बड़ी संख्या में छात्र अंडरग्रेजुएट लेवल पर फर्जी यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले लेते हैं, जिससे उनका भविष्य खतरे में पड़ जाता है।
CBSE ने बताया कि यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) हर एकेडमिक वर्ष की शुरुआत से पहले देशभर की नकली यूनिवर्सिटी की सूची जारी करता है। साल 2025 के लिए UGC की इस सूची में कुल 22 ऐसे संस्थानों के नाम शामिल हैं, जो बिना किसी वैध मान्यता के डिग्री देने का दावा करते हैं। ऐसी यूनिवर्सिटी से प्राप्त डिग्री न तो मान्य होती है और न ही किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी में स्वीकार की जाती है।
बोर्ड ने सभी संबद्ध स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे छात्रों को इस विषय में जागरूक करें और अभिभावकों को भी नकली यूनिवर्सिटी की पहचान करने की जानकारी दें। CBSE ने स्कूलों से कहा है कि वे नोटिस बोर्ड पर इससे संबंधित गाइडलाइंस लगाएं और काउंसलिंग सेशन के जरिए छात्रों को सही जानकारी दें। इसमें यह भी बताया जाएगा कि किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने से पहले उसकी मान्यता UGC की आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर जांच लें।
CBSE ने यह चेतावनी ऐसे समय में जारी की है, जब 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां जोरों पर हैं। बोर्ड के अनुसार, साल 2026 में कक्षा 10 की परीक्षाएं 17 फरवरी से 10 मार्च तक और कक्षा 12 की परीक्षाएं 17 फरवरी से 9 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी। बोर्ड ने छात्रों से अपील की है कि वे परीक्षा के बाद एडमिशन से जुड़े फैसले सोच-समझकर और आधिकारिक जानकारी के आधार पर ही लें।