प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए स्कूलों को पर्याप्त उत्तर पुस्तिकाओं का भंडारण सुनिश्चित करना होगा। कुछ निर्धारित विषयों में एक्सटर्नल एग्जामिनर नियुक्त किए जाएंगे और उन्हें तय समयसीमा के भीतर सभी परीक्षार्थियों के अंक सही तरीके से जमा करने होंगे। सीबीएसई ने बताया है कि प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 से 14 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी। इस संबंध में बोर्ड ने स्कूलों को कई अहम दिशानिर्देश दिये हैं। स्कूलों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि दिव्यांग परीक्षार्थी बिना किसी असुविधा के परीक्षा दे सकें।
सभी आवश्यक उपकरण पर्याप्त मात्रा में हों उपलब्ध
परीक्षा के दौरान प्रयोगशालाओं में सभी आवश्यक उपकरण और सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहनी चाहिए। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि प्रत्येक दिन परीक्षा समाप्त होने के बाद उसी दिन सभी परीक्षार्थियों के अंक ऑनलाइन अपलोड किए जाएं। नियमों के अनुसार, स्कूलों को एक निर्धारित फॉर्मेट में सभी अंक ऑनलाइन भेजने होंगे। इसमें परीक्षार्थियों की कक्षा, विषय का नाम और कोड, थ्योरी, प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट और इंटरनल असेसमेंट में प्राप्त अंक, परीक्षक की जानकारी तथा अलग से उत्तर पुस्तिका दी गई है या नहीं, इन सभी विवरणों को पोर्टल के माध्यम से अपलोड करना अनिवार्य होगा। इन सभी सूचनाओं की शुद्धता की जिम्मेदारी स्कूल के प्रधानाचार्य की होगी। इसके लिए उन्हें प्रैक्टिकल की उत्तर पुस्तिकाओं पर अलग से हस्ताक्षर करना अनिवार्य होगा।