शिक्षा

कम समय, ज्यादा दबाव : सीयू की सेमेस्टर टाइमिंग पर उठ रहे सवाल

UG तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा 55 दिन में, PG में दाखिले के दो महीने के भीतर एग्जाम कॉलेजों पर बढ़ा दबाव, छुट्टियों में भी लेनी पड़ रही कक्षाएं

प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : कलकत्ता यूनिवर्सिटी (सीयू) ने अंडरग्रेजुएट में BA, BSC और BCom के तीसरे सेमेस्टर की क्लास शुरू होने के 55 दिन बाद ही एग्जाम शुरू होने का रूटीन जारी किया है। वहीं मास्टर्स के पहले सेमेस्टर में छात्र-छात्राओं का दाखिला दिसंबर के मध्य में हुआ और परीक्षा 10 फरवरी से शुरू हो रही है। इससे छह महीने का सेमेस्टर सिमटकर केवल 45–50 दिनों में ही पूरा हो रहा है। हालात ऐसे हैं कि कई कॉलेज अंडरग्रेजुएट में दूसरे सेमेस्टर के एग्जाम शुरू होने से पहले ही नियम तोड़कर तीसरे सेमेस्टर की क्लास लेने को मजबूर हैं। जानकारी के अनुसार मास्टर्स में हालात संभालने के लिए कई टीचर्स को सरस्वती पूजा की सरकारी छुट्टी के बावजूद कॉलेज खोलकर क्लास लेने को मजबूर होना पड़ रहा है। हालांकि यूनिवर्सिटी के एग्जाम कंट्रोल डिपार्टमेंट के अधिकारियों का दावा है कि अंडरग्रेजुएट के दूसरे सेमेस्टर का थ्योरी एग्जाम 19 नवंबर को पूरा हो गया था। यानी तीसरे सेमेस्टर की क्लास के लिए कुल 55 दिन का समय है। इसके अलावा ट्यूटोरियल, प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट, स्किल बढ़ाने और इंटरडिसिप्लिनरी कोर्स के लिए 13 फरवरी तक का समय दिया गया है, इसलिए कोई मुश्किल नहीं होनी चाहिए। हालांकि कई कॉलेज प्रिंसिपल का कहना है कि इन 45-50 दिनों में रविवार के अलावा कई सरकारी छुट्टियां भी हैं। 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक कॉलेजों में क्रिसमस की छुट्टी थी। 22 से 26 जनवरी तक भी लगातार छुट्टी है।

क्या कहा सीयू के वीसी ने?

सीयू के वीसी आशुतोष घोष ने माना है कि अंडरग्रेजुएट और मास्टर प्रोग्राम में इतने कम समय में सेमेस्टर की पढ़ाई और एग्जाम पूरे करने में स्टूडेंट्स, टीचर्स और प्रिंसिपल्स को दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने कहा 2026-27 एकेडमिक ईयर से, हम यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन के नियमों के मुताबिक सेमेस्टर का समय और एग्जाम की तारीखें 16-18 हफ़्तों के अंदर रखने की कोशिश कर रहे हैं।

SCROLL FOR NEXT