शिक्षा

अब ‘लंच के बाद आइए’ नहीं चलेगा, एक क्लिक पर मिलेगा काम का स्टेटस

सीयू में शुरू होने जा रहा है रियल-टाइम ऑनलाइन ट्रैकर

प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : आज छुट्टी है, अभी लंच टाइम है, बाद में आना। ये बातें सरकारी यूनिवर्सिटी में आपको काफी ज्यादा सुननी पड़ती हैं। कई लोगों के लिए अपना छोटा-सा काम कराना भी बेहद मुश्किल हो जाता है। पता नहीं उन्हें कितनी बार यूनिवर्सिटी का चक्कर लगाना पड़ता है। हालांकि इस बार, अधिकारी यूनिवर्सिटी में जरूरी कामों को तेज़ी से निपटाने के लिए एक खास ऑनलाइन सिस्टम शुरू कर रहे हैं। जहां एक रियल-टाइम ट्रैकर होगा यानी लोगों काे मात्र एक क्लिक पर पता चल जाएगा कि उनके काम का स्टेटस कहां और क्या है। देश के सबसे पुराने यूनिवर्सिटी में से एक कलकत्ता यूनिवर्सिटी, इसी सिस्टम को फॉलो करके सभी कामों को व्यवस्थित करने की कोशिश कर रही है।

क्या कहा सीयू के वीसी ने?

वीसी आशुतोष घोष ने कहा कि इस बार PhD स्कॉलर्स को एक खास पोर्टल के जरिए अपने काम की डिटेल्ड जानकारी मिलेगी। अब तक, यूनिवर्सिटी में PhD स्कॉलर्स में कौन किस स्टेज पर है, किसका कोर्स वर्क पूरा हो चुका है, किसने कितने सेमिनार अटेंड किए हैं, कितने पेपर पब्लिश हुए हैं, यह सब कुछ नहीं पता चलता था। हालांकि अब यह सब इस नए पोर्टल पर रिसर्चर्स की प्रोफाइल में लिखा होगा। वीसी ने कहा कि अब सभी कामों के लिए आपको बार-बार कॉलेज स्ट्रीट कैंपस नहीं आना पड़ेगा। प्रोफेसर पोर्टल पर ही अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड और सबमिट कर सकेंगे। सबमिट किए गए डॉक्यूमेंट्स का स्टेटस भी पता चल जाएगा। जानकारी के अनुसार यूनिवर्सिटी के टीचर्स एसोसिएशन की ओर से पिछले 15 सालों से ऑनलाइन सिस्टम की मांग की जा रही है, मगर ऐसा नहीं हुआ।

SCROLL FOR NEXT