शिक्षा

धैर्य रखें, मैं आपके साथ हूं : शुभेंदु अधिकारी

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : विकास भवन के सामने गुरुवार की रात प्रदर्शनकारी शिक्षकों के साथ घटित घटना बेहद शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है। राज्य में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को बुलायी गयी 'धिक्कार सभा' में यह टिप्पणी की। साथ ही उन्होंने 'योग्य' शिक्षकों के साथ खड़े रहने का आश्वासन भी दिया। प्रदर्शनकारी बेरोजगारों ने पुलिस लाठीचार्ज और सरकार के उदासीन रवैये के विरोध में शुक्रवार को पूरे राज्य में 'धिक्कार दिवस' का आह्वान किया था। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी व्यक्ति, चाहे वह किसी भी पार्टी का हो, उनके साथ खड़ा हो सकता है और यदि चाहे तो उनके मंच पर आ सकता है। उस आह्वान का जवाब देते हुए शुभेंदु अधिकारी शुक्रवार शाम कों मंच पर पहुंचे। वहां भाषण देते हुए उन्होंने कहा कि थोड़ा धैर्य रखना होगा, सभी लोग आपके साथ हैं। शुभेंदु ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार इस तरह योग्य शिक्षकों को वंचित करके वास्तव में समाज को नुकसान पहुंचा रही है। अन्याय का समर्थन नहीं किया जा सकता है। प्रदर्शनकारी शिक्षकों का मनोबल बढ़ाने के लिए शुभेंदु ने कहा कि अगर आप अपने लक्ष्य पर अडिग रहेंगे और आपके बीच कोई संकीर्णता या राजनीतिक गुटबाजी नहीं होगी, तो आपको यह लड़ाई जीतने से कोई नहीं रोक सकता।

SCROLL FOR NEXT