शिक्षा

विरोध प्रदर्शन के अगले दिन विकास भवन में कम रही उपस्थिति

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : गुरुवार को हुए व्यापक हंगामे के बाद शुक्रवार को विकास भवन में उपस्थिति कम रही। सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को बहुत कम कर्मचारी कार्यालय में आये तथा कई तो एक या दो घंटे के अंदर ही कार्यालय से निकल गये। जानकारी के अनुसार शाम 4 बजे तक पूरी बिल्डिंग लगभग खाली हो गयी। शुक्रवार को कई कर्मचारी स्थिति का अंदाजा लगाने के लिए प्रदर्शनकारी शिक्षकों से उनकी योजनाओं के बारे में पूछताछ करते देखे गये। एक महिला कर्मचारी ने कहा कि मैं यहां 10 सालों से अधिक समय से काम कर रही हूं, कई बार विकास भवन के सामने प्रदर्शन होते देखा है, लेकिन ऐसा पहले कभी नहीं देखा। शुक्रवार को विकास भवन के हर गेट पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात थे। प्रवेश और निकास के लिए मुख्य प्रवेश द्वार का केवल एक हिस्सा ही खोला गया था, जहां पुलिसकर्मी तैनात थे। इसी परिसर में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा शुक्रवार को बंद रही। आंदोलन के एक प्रमुख चेहरे चिन्मय मंडल ने कहा कि हम जानना चाहते थे कि हमारी नौकरियां सुरक्षित हैं या नहीं। हमें नहीं पता कि पुलिस को हम पर लाठीचार्ज करने का निर्देश किसने दिया।

SCROLL FOR NEXT