सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : 2025-26 के नये शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत होने वाली है। विभिन्न बोर्ड से 12वीं पास करके छात्र अपनी पसंदीदा स्ट्रीम के मुताबिक विषयों का चयन करके आगे की पढ़ाई करेंगे। ऐसे में जल्द ही कॉलेजों में भी नये शैक्षणिक वर्ष के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इसे लेकर आज यानी मंगलवार को फैकल्टी काउंसिल के साथ सीयू के रजिस्ट्रार देवाशीष दास व अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में एक बैठक की जाएगी। इस बारे में रजिस्ट्रार ने बताया कि जल्द ही कॉलेजों में छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जएगी। बता दें कि 2024 में केंद्रीकृत पोर्टल की शुरुआत की गयी थी, जिसके माध्यम से छात्रों का एडमिशन लिया गया था। ऐसे में मीटिंग के दौरान नये शैक्षणिक वर्ष के एडमिशन के लिए पूरी रूपरेखा तैयार की जाएगी। साथ ही यह निर्णय लिया जाएगा कि छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया कब से शुरू होगी।