स्ट्रीट फूड के शौकिन लोग मोमोज खाना पसंद करते हैं। मोमोज को बड़े शौक से खाने से पहले सावधान होने की जरूरत है। क्योंकि मोमोज शरीर में तरह-तरह बीमारियों को न्यौता दे सकता है।
कोलकाता: अभी के जमाने में ज्यादातर बाजारों में मोमोज मिलता है। ये ऐसा स्ट्रीड फूड है जो बड़ी तेजी फेमस हुआ है। गली-नुक्कड़ से लेकर सड़कों तक हर तरफ मोमोज के ठेले दिख जाएंगे। बड़े से लेकर बच्चों तक सभी को मोमोज बहुत पसंद आता है। स्वाद में टेस्टी लगने वाला ये फूड शरीर को बहुत ही हानि पहुंचा सकता है। ज्यादा मोमोज खाने से कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं। इनके बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।
डायबिटीज: बता दें कि मोमोज को मुलायम बनाने के लिए पैंक्रियाज का इस्तेमाल किया जाता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इसकी वजह से इंसुलिन हार्मोन का सिक्रेशन अच्छे तरीके से नहीं होता। जिसकी वजह से डायबिटीज का खतरा होता है।कैंसर: दुनिया की सबसे खतरनाक बीमारियों में कैंसर शामिल है। मोमोज में इस्तेमाल होने वाले मोनोसोडियम ग्लूटामाइन (MSG) बॉडी के लिए अच्छा नहीं होता। इसकी वजह से कैंसर जैसी बीमारी भी हो सकती है।
दिल से जुड़ी बीमारी: मोमोज के स्वाद को बढ़ाने के लिए शेजवान की चटनी का यूज होता है। इसमें ज्यादा मात्रा में सोडियम पाया जाता है। जिससे बल्ड प्रेशर बढ़ने की संभावना होती है। ज्यादातर समय दिल से संबंधित बीमारियां बीपी की वजह से ही होती है।
पाइल्स: मोमोज की चटनी अगर ज्यादा तीखी हो तो यह शरीर के लिए हानिकारक है। इसकी वजह से बवासीर जैसी समस्या हो सकती है। पेट की पाचन क्रिया ज्यादा तीखा खाने की वजह से प्रभावित हो सकता है।
मोटापा: मोमोज शरीर में मोटापे को भी बढ़ा सकता है। दरअसल, मोमोज बनाने में स्टार्च का इस्तेमाल होता है। यह कोलेस्ट्रॉल और ब्लड में ट्राइग्लीसराइड बढ़ाने के लिए भी मैदा ही जिम्मेदार होता है।