कालचीनी : अलीपुरदुआर जिले के कालचीनी ब्लॉक के जयंती क्षेत्र में ‘निजी प्वाइंट’ हटाने को लेकर स्थानीय तृणमूल नेतृत्व और वन विभाग के बीच तनाव का माहौल व्याप्त हो गया और यह तनाव बढ़ता जा रहा है। पता चला कि हाल ही में जयंती नदी के किनारे स्थित एक रेस्टोरेंट के पास स्थानीय लोगों ने पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए ‘आई लव जयंती’ नाम से एक प्वाइंट प्वाइंट तैयार किया था। लेकिन बुधवार को वन विभाग ने एक नोटिस जारी कर इसे तुरंत हटाने का आदेश दिया। आरोप है कि नोटिस जारी होने के एक घंटे के भीतर ही विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में वनकर्मियों ने उस प्वाइंट को तोड़ दिया गया। इससे स्थानीय लोगों और तृणमूल नेताओं में गहरा रोष फैल गया। बुधवार रात कई स्थानीय तृणमूल नेतृत्व और क्षेत्र के निवासियों ने वन विभागीय कार्यालय में हंगामा कर कार्यालय को ताला बंद कर उसके बाहर पार्टी का झंडा लगा दिया था। यहां तक की चेक पोस्ट के गेट को भी बंद कर झंडा लगा दिया गया था। इसी बीच गुरुवार को भी तृणमूल के स्थानीय नेता जयंती के निवासियों को साथ लेकर बक्सा टाइगर रिज़र्व के पूर्व और पश्चिम दोनों डिवीज़न के कार्यालय पहुंचे, लेकिन मुख्य अधिकारियों की गैर मौजूदगी के कारण कोई बैठक नहीं हो सकी। तृणमूल नेताओं का दावा है कि वन विभाग के अधिकारियों के साथ बात करने की कोशिश भी बेनतीजा रही और विभागीय अधिकारियों का व्यवहार अपमानजनक था।
इस विषय पर तृणमूल के राजाभातखावा अंचल चेयरमैन गोरांग भट्टाचार्य ने चेतावनी देते हुए कहा कि आने वाले सोमवार को सभी वनबस्ती के लोगों को लेकर दोनों डिवीज़न कार्यालयों का घेराव किया जाएगा। तृणमूल के राजाभातखावा अंचल अध्यक्ष विजय शर्मा का कहना है कि यह कोई रिसॉर्ट या स्थायी संरचना नहीं थी, केवल एक साधारण सा फोटो प्वाइंट था, जैसा हर पर्यटन स्थल पर होता है। उन्होंने कहा, वन विभाग ने यहां अमनाविक हरकत किया हैं, शुक्रवार को तमाम गांव वासियों के साथ बैठक कर हम इसको लेकर बड़ा आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेंगे। दूसरी ओर, बक्सा टाइगर रिज़र्व के एडीएफओ सायक दत्ता ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, जबकि क्षेत्र निदेशक अपूर्व सेन से संपर्क का प्रयास असफल रहा, उनसे संपर्क न होने की वजह से उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है। जयंती के लोग शुक्रवार को एक बैठक कर आगे की आंदोलन रणनीति तैयार करेंगे। इस मुद्दे ने पूरे इलाके में प्रशासन और स्थानीय समुदाय के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न कर दी है।