धर्म/राशिफल

रक्षाबंधन पर राशि के अनुसार आजमाएं ज्योतिष के कुछ उपाय, पूरे साल बनी रहेगी खुशहाली

कोलकाता : रक्षाबंधन एक हिंदू त्योहार है जो भाइयों और बहनों के बीच के बंधन का प्रतीक होता है। हिंदू चंद्र कैलेंडर के अनुसार हर साल एक सावन की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। चूंकि रक्षाबंधन पूर्णिमा के दिन पड़ता है, इसलिए ज्योतिषीय दृष्टिकोण से इसे एक शुभ दिन माना जाता है। इस दिन चन्द्रमा अपनी सभी कलाओं से युक्त होता है और इस दिन कई ज्योतिष उपाय आपके जीवन को बदल भी सकते हैं। यह विशेष पर्व भाइयों और बहनों के रिश्ते को मजबूत करने में मदद करता है और जब बहन अपने भाई की कलाई में राखी का बंधन बांधती है तो ये और ज्यादा प्रेम को बढ़ावा देता है।
वहीं ज्योतिष में मान्यता है कि चंद्रमा की पूर्ण ऊर्जा होने की वजह से यदि आप इस दिन पवित्र नदी में स्नान करने के साथ दान-पुण्य करते हैं तो आपके जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहती है।
यदि आप इस दिन अपनी राशि के अनुसार कुछ विशेष ज्योतिष उपाय आजमाएं तो आपके जीवन में समृद्धि के साथ धन के योग भी बनते हैं। आइए जानें इसके बारे में विस्तार से।

  • मेष राशि
    यदि मेष राशि के भाई या बहन एक दूसरे को सूखे मेवे खिलाएंगे तो उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव दिखेंगे। मुख्य रूप से एक-दूसरे को पिस्ता खिलाएं। इसके साथ आप किसी गरीब को लाल कपड़ों का दान करें इससे आपके जीवन में सौहार्द बना रहेगा।
  • वृषभ राशि
    यदि भाई या बहन में से किसी की भी राशि वृषभ है तो आप एक-दूसरे को सफेद-पीले रंग के वस्त्र भेंट करें। इसके साथ यदि आप पीपल के पेड़ में जल चढ़ाएंगे तो इसके आपको लाभ अवश्य मिलेंगे।
  • मिथुन राशि
    मिथुन राशि के भाई-बहन राखी बंधवाने के साथ दीपक जलाकर एक दूसरे की आरती करें। इसके साथ ही आप 'ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप कम से कम 11 बार करें। इससे आपके घर में समृद्धि आएगी और आर्थिक लाभ होंगे।
  • कर्क राशि
    कर्क राशि की बहन यदि अपने भाई को लाल रंग की राखी बांधेगी और उस राशि के भाई उपहार में कोई नारंगी या लाल वस्तु देंगे तो उनके लिए लाभदायक होगा। अपने भाई-बहनों के साथ अच्छा समय बिताएं और पारिवारिक सौहार्द बनाए रखने के लिए शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं।
  • सिंह राशि
    रक्षाबंधन के दिन यदि आप सूर्य को अर्घ्य देंगी और भाई के माथे पर चन्दन का तिलक लगाएंगी तो अवश्य लाभ होगा। एक दूसरे की  करें और यदि आपके कोई कुल देवी या देवता हैं तो उनके सामने घी का दीपक जलाएं।
  • कन्या राशि
    इस दिन पक्षियों या जानवरों को भोजन दें। भाई और बहन में से यदि किसी एक की भी राशि कन्या है तो एक दूसरे के मस्तक पर लाल चन्दन का तिलक लगाएं। इन उपायों से आपके जीवन में सौहार्द बना रहेगा।
  • तुला राशि
    तुला राशि के भाई-बहन यदि रक्षाबंधन के दिन किसी मंदिर में मिठाई का दान करेंगे और गरीबों को भोजन कराएंगे तो उनके जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहेगी। आप यदि किसी को वस्त्रों का दान करें तो पीले वस्त्र दान में दें। आप भाई के माथे पर केसर का तिलक लगाएं तो अवश्य लाभ होगा।
  • वृश्चिक राशि
    वृश्चिक राशि के भाई या बहन यदि रक्षाबंधन के दिन पीले कपड़े पहनते हैं और उगते सूरज को जल में एक चुटकी हल्दी मिलकार अर्घ्य देंगे तो आपको इसके विशेष लाभ होगा। इसके साथ ही एक-दूसरे को अष्टांग चन्दन का तिलक लगाएं।
  • धनु राशि
    धनु राशि के भाई और बहन यदि रक्षाबंधन के दिन गायत्री मंत्र का जाप 108 बार करेंगे तो इसका लाभ अवश्य होगा। आप एक-दूसरे को भेंट में कोई खुशबू वाली चीज दे सकती हैं।
  • मकर राशि 
    अपने घर की सभी बाधाओं को दूर करने के लिए घर के मुख्य द्वार पर तिल के तेल का दीपक जलाएं। इससे आपके घर में माता लक्ष्मी का आगमन बना रहता है। आप एक दूसरे को भेंट में पीले वस्त्र दें।
  • कुंभ राशि
    यदि आप रक्षाबंधन के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाएंगे और शिव मन्त्रों का जाप करेंगे तो आपके जीवन में हमेशा खुशहाली बनी रह सकती है। भाई-बहन एक दूसरे को गुड़ खिलाएं।
  • मीन राशि
    यदि आप रक्षाबंधन के दिन मुख्य द्वार पर पानी का छिड़काव करेंगे तो आपके जीवन में खुशहाली बनी रहेगी। इस राशि की बहनें अपने भाई के माथे पर चन्दन या हल्दी का टीका लगाएं।
SCROLL FOR NEXT