दिनांक 14 दिसंबर से 20 दिसंबर 2025 तक
वृष- शारीरिक स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना आवश्यक होगा। अगर कर्मक्षेत्र में पूर्णरूप से तत्पर रहा जाय तो आर्थिक पकड़ मजबूत बनायी जा सकेगी। दिनांक 14 को मनोरंजन, 15 को प्रगति, 16 को लाभ, 17 को सुख, 18 को सहयोग, 19 को सामान्य, 20 को परेशानी। वृष लग्न के लिए सप्ताह उतार-चढ़ाव भरा हो सकता है। शुभ दिन 15 से 17 दिसंबर एवं शुभांक 2, 3, 6। अच्छे परिणाम के लिए नित्य लाल गुलाब जामुन का दान गरीबों को करना लाभदायक रहेगा।