दिनांक 30 नवंबर से 06 दिसंबर 2025 तक
तुला- यदि बुद्धि का सही-सही प्रयोग किया जाय तो कर्मक्षेत्र से उत्साहजनक परिणाम की आशा की जा सकती है और अभी अनुपात में अच्छे आर्थिक लाभ की भी संभावना रहेगी। प्रभावशाली लोगों से संपर्क बढ़ेगा। संतान से संबंधित चिंता हो सकती है। दिनांक 30 को मनोरंजन, 1 को लाभ, 2 को सुख, 3 को सुविधा, 4 को उलझन, 5 को परेशानी, 6 को सुधार। तुला लग्न के लिए सप्ताह उन्नतिकारक सिद्ध हो सकता है। शुभ दिन 30, 1 और 2 दिसंबर एवं शुभांक 1, 7, 8। अच्छे परिणाम के लिए किसी भी मंदिर जाकर नित्य मां लक्ष्मी का दर्शन करना लाभदायक रहेगा।