दिनांक 14 दिसंबर से 20 दिसंबर 2025 तक
कुंभ-कर्मक्षेत्र में प्रगति के साथ-साथ आर्थिक स्थिति पर पकड़ मजबूत होगी और अगर कोई वैधानिक समस्या चल रही हो तो समाधान की संभावना रहेगी। बुद्धिबल साथ देता रहेगा जिसका लाभ उठाना होगा। वाद विवादों से स्वयं को अलग रखें। दिनांक 14 को परेशानी, 15 को सुधार, 16 को उत्साह, 17 को सफलता, 18 को लाभ, 19 को प्रगति, 20 को आनंद। कुंभ लग्न के लिए सप्ताह उन्नतिकारक रहने की आशा है। शुभ दिन 16 से 18 दिसंबर एवं 1, 4, 6। अच्छे परिणाम के लिए नित्य काला गुलाब जामुन का दान गरीबों को करना लाभदायक रहेगा।