दिनांक 30 नवंबर से 06 दिसंबर 2025 तक
कुंभ- प्रतिष्ठित और उच्चपदस्थ लोगों से संपर्क बढ़ेगा जो लाभदायक सिद्ध होगा, आवश्यकता होगी व्यर्थ की बातों में या वाद विवादों में समय न गवांकर अपने निर्माण के विषय में सोचने की। शारीरिक और पारिवारिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। दिनांक 30 को आमोद, 1 को लाभ, 2 को सफलता, 3 को सुख, 4 को हैरानी, 5 को चिंता, 6 को सुधार। कुंभ लग्न के लिए सप्ताह प्रगतिकारक रहने की आशा है। शुभ दिन 30, 1 और 2 दिसंबर एवं शुभांक 2, 3, 6। अच्छे परिणाम के लिए नित्य किसी भी मंदिर जाकर श्रीकृष्ण का दर्शन करना लाभदायक रहेगा।