Rashifal 
धर्म/राशिफल

साप्ताहिक राशिफल कन्या राशि – जानें इस सप्ताह का भविष्य | Sanmarg

कन्या राशि के लिए यह सप्ताह कैसा रहेगा? जानें करियर, व्यापार, स्वास्थ्य और प्रेम जीवन की भविष्यवाणी।

दिनांक 30 नवंबर से 06 दिसंबर 2025 तक

कन्‍या- परिस्थितियां बहुत सारी रुकावटों को कम करते हुए सुखद स्थिति का निर्माण कर पाने में सक्षम रहेगी लेकिन उनका लाभ उठाना कुशलता पर निर्भर करेगा। प्रतिष्ठित लोगों से संपर्क बढ़ेगा जो लाभदायक सिद्ध होगा। परिवार में शांति बनाये रखें। दिनांक 30 को खानपान, 1 को सुख, 2 को चिंता, 3 को हैरानी, 4 को सुधार, 5 को लाभ, 6 को सहयोग। कन्या लग्न के लिए सप्ताह सफलतादायक रहने की आशा है। शुभ दिन 30, 5 और 6 दिसंबर एवं शुभांक 2, 6, 7। अच्छे परिणाम के लिए नित्य किसी भी मंदिर जाकर गणेश जी को दूर्बा चढ़ाना लाभदायक रहेगा।

SCROLL FOR NEXT