दिनांक 30 नवंबर से 06 दिसंबर 2025 तक
धनु- कर्मक्षेत्र में प्रगति के साथ-साथ संभावनाओं की कमी नहीं रहेगी फिर भी आर्थिक मामलों मों चौकन्ना रहना होगा, वादों के भरोसे वादा करना उचित नहीं होगा। कोई ऐसी चूक न हो जाय जो किसी के सम्मान को ठेस पहुंचा दे। इसका विशेष ध्यान रखना होगा। दिनांक 30 को चिंता, 1 को हैरानी, 2 को समाधान, 3 को सुविधा, 4 को लाभ, 5 को प्रगति, 6 को सुख। धनु लग्न के लिए सप्ताह मिलाजुला परिणाम दे सकता है। शुभ दिन 3 से 5 दिसंबर एवं शुभांक 4, 5, 9। अच्छे परिणाम के लिए नित्य किसी भी मंदिर जाकर श्रीनारायण का दर्शन करना लाभदायक रहेगा।