Rashifal 
धर्म/राशिफल

साप्ताहिक राशिफल वृश्चिक राशि – जानें इस सप्ताह का भविष्य | Sanmarg

वृश्चिक राशि के लिए यह सप्ताह कैसा रहेगा? जानें करियर, व्यापार, स्वास्थ्य और प्रेम जीवन की भविष्यवाणी।

दिनांक 14 दिसंबर से 20 दिसंबर 2025 तक

वृश्चिक- कर्मक्षेत्र में प्रगति के साथ-साथ आर्थिक क्षेत्र में कुछ नयी-नयी संभावनाओं का जन्म हो सकता है। यदि जमीन, घर, मकान आदि की कोई समस्या हो तो समाधान की संभावना रहेगी। खानपान में संयमित रहते हुए परिवार में शांति बनाये रखें। दिनांक 14 को खानपान, 15 को खर्च, 16 को परेशानी, 17 को समाधान, 18 को सुख, 19 को प्रगति, 20 को लाभ। वृश्चिक लग्न के लिए सप्ताह लाभदायक रहने की आशा है। शुभ दिन 18 से 20 दिसंबर एवं शुभांक 4, 5, 8। अच्छे परिणाम के लिए पीले रंग के रसगुल्ले का दान नित्य गरीबों को करना लाभदायक रहेगा

SCROLL FOR NEXT