Rashifal 
धर्म/राशिफल

साप्ताहिक राशिफल वृश्चिक राशि – जानें इस सप्ताह का भविष्य | Sanmarg

वृश्चिक राशि के लिए यह सप्ताह कैसा रहेगा? जानें करियर, व्यापार, स्वास्थ्य और प्रेम जीवन की भविष्यवाणी।

दिनांक 30 नवंबर से 06 दिसंबर 2025 तक

वृश्चिक- बुद्धि का सही सही प्रयोग करते हुए अपना पूरा ध्यान अपने लक्ष्य पर केंद्रित करना और बात -व्यवहार में संयमित रहना सफलतादायक स्थिति का निर्माण कर पाने में सक्षम रहेगा। कुछ बातें पक्ष की होंगी लेकिन सोच से परे होंगी। खर्च होता रहेगा। दिनांक 30 को सामान्य, 1 को सुविधा, 2 को प्रगति, 3 को लाभ, 4 को सुख, 5 को सहयोग, 6 को हैरानी। वृश्चिक लग्न के लिए सप्ताह प्रगतिकारक रहने की आशा है। शुभ दिन 1 से 3 दिसंबर एवं शुभांक 3, 5, 9। अच्छे परिणाम के लिए नित्य किसी भी मंदिर जाकर हनुमानजी का दर्शन करना लाभदायक रहेगा।

SCROLL FOR NEXT