धर्म/राशिफल

Friday Mantra : शुक्रवार को इस विधि-विधान से करें मां लक्ष्मी की पूजा, दूर होगी …

कोलकाता : हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति आर्थिक तंगी से जूझ रहा है तो उसे शुक्रवार के दिन व्रत रखकर विधि-विधान से मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए। शुक्रवार का दिन धन की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित होता है।घर में धन की वृद्धि और सुख-समृद्धि के लिए मां लक्ष्मी की उपासना की जाती है।
ईशान कोण में बनाएं पूजा स्थल
अगर आप अपने घर में धन की देवी मां लक्ष्मी का स्थायी वास चाहते हैं तो पूजा स्थल को ईशान कोण में बनाएं। साथ ही पूर्व दिशा की ओर बैठकर मां लक्ष्मी का पूजन करें। इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि पूजा स्थल के पास किचन या फिर टॉयलेट नहीं होना चाहिए।
साफ-सफाई का रखें विशेष ध्यान
मान्यता है कि जिस जगह साफ-सफाई होती है, वहीं मां लक्ष्मी का वास होता है। गंदे स्थान में मां लक्ष्मी नहीं रहती हैं। ऐसे में अपने घर और कार्यस्थल पर हमेशा साफ-सफाई रखें। शुक्रवार के दिन पूजा स्थल की अच्छे से सफाई जरूर करें। इससे धन लाभ होता है।
श्रीसूक्त का करें पाठ
मां लक्ष्मी की पूजा के लिए शु्क्रवार का दिन बेहद खास माना जाता है। आपने अगर शुक्रवार का व्रत रखा है तो सुबह जल्दी उठें और स्नान-ध्यान करने के बाद क्रीम रंग के कपड़े पहनें। इसके बाद श्रीयंत्र की पूजा करें। इस दिन श्रीसूक्त का पाठ करना भी बेहद शुभ होता है, इसलिए श्रीसूक्त का पाठ भी जरूर करें।
कमल का फूल और कौड़ी चढ़ाएं
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए उन्हें उनकी प्रिय चीजें जैसे कमल का फूल, कौड़ी, शंख, लाल या गुलाबी कपड़ा किसी मंदिर में जाकर अर्पित करें। साथ ही जहां पूजा करें वहां भी इसका विशेष ध्यान रखें। इससे आर्थिक दिक्कतें दूर हो जाती हैं।
मां लक्ष्मी के मन्त्रों का जाप, स्फटिक या कमलगट्टे की माला से करें। यह काफी प्रभावी माना जाता है। मान्यता है कि इन उपायों को करने से माता की कृपा जल्द होती है।

SCROLL FOR NEXT