उदयपुर में महाराणा प्रताप के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करते सीएम भजनलाल शर्मा 
राजस्थान

जल आत्मनिर्भरता बेहत महत्वपूर्ण : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

पीएम मोदी ने देश में जल संरक्षण के लिए भगीरथी प्रयास किए

जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सुरक्षित एवं समृद्ध भविष्य के लिए जल आत्मनिर्भरता को महत्वपूर्ण बताते हुए मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में जल संरक्षण के लिए भगीरथी प्रयास किए हैं।

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल ने कहा कि 2047 तक भारत को जल सुरक्षित राष्ट्र बनाना सरकार का ‘विजन’ है।

दोनों नेता उदयपुर में राज्यों के जल मंत्रियों के दूसरे अखिल भारतीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। शर्मा ने कहा, हमें जल संरक्षण के उपायों को अपनाकर जल आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर होना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक सुरक्षित और समृद्ध भविष्य प्रदान किया जा सके।

उन्होंने कहा कि जल आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सुव्यवस्थित रोडमैप की आवश्यकता है जिसमें कृषि तथा शहरी जल प्रबंधन और तकनीकी नवाचार जैसे प्रमुख पहलुओं का समावेश हो। उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह सम्मेलन सहयोगात्मक संघवाद की परिकल्पना की जीती-जागती मिसाल है।

उन्होंने कहा, हमारी संवैधानिक व्यवस्था में जल राज्यों का एक विषय है, लेकिन प्रधानमंत्री के अथक प्रयासों से जल राज्यों के बीच समन्वय एवं सहयोग का विषय बन गया है। आधिकारिक बयान के अनुसार शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत 2047 के सपने को साकार करने में जल आत्मनिर्भरता की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

SCROLL FOR NEXT