प्रतीकात्म चित्र 
राजस्थान

राजस्थान में 'प्रोबो' ऐप पर लेनदेन पर रोक

'प्रोबो' के सभी लेनदेन को 'फ्रीज' करने की कार्रवाई शुरू

जयपुर : राजस्थान पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपों के बाद चुनाव परिणामों और शेयर बाजार की गतिविधियों पर सलाह देने वाले ट्रेडिंग मंच 'प्रोबो' के सभी लेनदेन को 'फ्रीज' करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ज्योतिनगर थाने ने यस बैंक प्रबंधन को इस मंच के खाते से 'लेन देन' को 'फ्रीज' करने को कहा है।

ज्योति नगर थाने के हेड कांस्टेबल कमल सिंह ने बताया कि एक शख्स से 5,000 रुपये की धोखाधड़ी के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसके बाद जांच शुरू कर मंच के खातों से लेनदेन को रोकने की कार्रवाई शुरू की गई।

मामले में अधिवक्ता प्रतीक कासलीवाल ने कहा, ऐसे मंच उपयोगकर्ताओं को राजनीति से लेकर संपत्ति की कीमतों तक हर चीज पर शर्त लगाने की सुविधा देते हैं। जुआ कानून के उल्लंघन और चुनावी हस्तक्षेप के जोखिम के कारण सिंगापुर, ब्रिटेन और ताइवान में इसी तरह के मंचों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

उन्होंने कहा कि यह तो छोटा सा उदाहरण है क्योंकि अनेक पूर्वानुमान मंच नियामकीय 'अस्पष्टताओं' के चलते काम करते रहते हैं जिससे उपयोगकर्ताओं का पैसा जोखिम में पड़ सकता है।

SCROLL FOR NEXT