सांकेतिक फोटो  
राजस्थान

राजस्थान में दर्दनाक हादसा : स्कूल वैन और एसयूवी की भिड़ंत में 2 लड़कियों की मौत, 5 घायल

टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन पलट गए

कोटा : राजस्थान के कोटा में शनिवार सुबह एक निजी स्कूल वैन और एक एसयूवी के बीच टक्कर हो जाने से 2 लड़कियों की मौत हो गई, जबकि 5 बच्चे घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि स्कूल वैन का एक टायर फटने से यह टक्कर हुई। पुलिस ने बताया कि दोनों मृतक लड़कियों की पहचान 10वीं कक्षा की छात्रा तनु नागर (14) और चौथी की छात्रा प्रिजल आर्या (9) के रूप में हुई है।

इस बीच, दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए 5 बच्चों, भुमिक गवलेरा (13), रोणित नागर (11), प्राची नागर (10) तथा कानन नागर और हिमानी (दोनों 8 वर्ष) को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिले के एमबीएस अस्पताल रेफर कर दिया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि वैन चालक परवेज अहमद को भी चोटें आईं और उसे एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि एसयूवी (एक बोलेरो वाहन) में सवार तीन या चार लोगों को मामूली चोटें आईं।

अधिकारी ने बताया कि स्कूल वैन में कम से कम 12 बच्चे सवार थे, जिनमें से 5 सुरक्षित बच गए, जिन्हें मेडिकल जांच के बाद घर भेज दिया गया।

स्थानीय विधायक चेतन पटेल इटावा के अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया, जबकि राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, कोटा कलेक्टर पीयूष समारिया, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट मुकेश चौधरी और लोकसभा अध्यक्ष एवं कोटा सांसद ओम बिरला के ओएसडी (विशेष कार्य अधिकारी) राजीव दत्ता ने एमबीएस अस्पताल में घायल छात्रों से मुलाकात की और कर्मचारियों को उचित चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

शिक्षा मंत्री दिलावर ने दोनों पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ लड़कियों और वैन चालक का इलाज चल रहा है तथा वे खतरे से बाहर हैं। कोटा कलेक्टर पीयूष समारिया ने कहा कि दुर्घटना के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

इटावा के पुलिस उपाधीक्षक शिवम जोशी ने बताया कि यह घटना शनिवार सुबह 7.30 से आठ बजे के बीच हुई, जब गैता गांव से इटावा के एक निजी स्कूल में लगभग 12 विद्यार्थियों को ले जा रही स्कूल वैन का संतुलन बिगड़ गया और श्योपुर (मध्य प्रदेश) से बूंदी की ओर आ रही एक एसयूवी से उसकी टक्कर हो गई।

जोशी ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन पलट गए। उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए गए।

SCROLL FOR NEXT