Shiva Sharma
राजस्थान

राजस्थान में कड़ाके की ठंड, लूणकरनसर में 1.4 डिग्री सेल्सियस तापमान

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा भी दर्ज किया गया।

जयपुर: राजस्थान के कई हिस्सों में बुधवार को भी आम जनजीवन पर ठंड का असर जारी रहा और बीकानेर जिले के लूणकरनसर में न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सीकर के फतेहपुर में मंगलवार रात का तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इसके अलावा नागौर, अलवर, करौली, गंगानगर, झुंझुनू, पिलानी (झुंझुनू) और जैसलमेर में न्यूनतम तापमान क्रमशः 2.6, 3, 3.2, 3.5, 3.9, 4.1 और 4.7 डिग्री सेल्सियस रहा। विभाग ने बताया कि सीकर में रात का तापमान 4.8 डिग्री, बीकानेर में 5.5 डिग्री, टोंक के वनस्थली में 5.9 डिग्री, अजमेर में 8.4 डिग्री और जयपुर में 10.4 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा भी दर्ज किया गया।

SCROLL FOR NEXT