मौसम 
राजस्थान

राजस्थान : जयपुर सहित कई इलाकों में बारिश से बढ़ी सर्दी, रहे सावधान

नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से ठंडक बढ़ गई

जयपुर : राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित कई जगहों पर एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मंगलवार सुबह बारिश हुई और सर्द हवाओं से ठंडक बढ़ गई।

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर संभाग के कुछ भागों में बारिश हो सकती है। आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट होने का अनुमान है। राजधानी जयपुर के कई इलाकों सहित अनेक स्थानों पर मंगलवार सुबह हल्की से मध्यम बारिश हुई।

मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक, मंगलवार सुबह तक चौबीस घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान में कई जगहों पर हल्की वर्षा हुई जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा। जोधपुर संभाग में कुछ जगहों पर शीत दिवस की स्थिति रही और पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्का कोहरा रहा।

इसने कहा कि आज एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान व आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है तथा हवाओं के साथ अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से नमी का प्रभाव भी आ रहा है। मौसम विभाग ने कहा कि आज पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में इसका सर्वाधिक असर होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने कहा कि मंगलवार को कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश हो सकती है तथा कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना है।

इसने कहा कि कल 28 जनवरी से राज्य के अधिकतर भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा तेज उत्तरी हवाओं के प्रभाव से तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है तथा 29-30 जनवरी को कहीं-कहीं घना कोहरा भी छाया रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार, एक और नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 31 जनवरी व एक फरवरी को पुनः राज्य के उत्तरी व पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

SCROLL FOR NEXT