उदयपुर में प्रोफेसर ने की आत्महत्या, पुलिस को मिला सुसाइड नोट।
जयपुर : राजस्थान के उदयपुर जिले में एक सरकारी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ने अपने कार्यालय की खिड़की में फंदा डालकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। प्रतापनगर थाना प्रभारी भरत योगी ने बताया कि उदयपुर की महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर नवीन चौधरी (54) ने अपने कार्यालय के कमरे की खिड़की में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें प्रोफेसर ने अपनी बीमारी से परेशान होने के कारण यह कदम उठाने की बात लिखी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एमबी अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। साथ ही परिजनों को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है। परिजनों के यहां पहुंचने पर शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम किया जायेगा।
अधिकारी ने बताया कि चौधरी कम्प्यूटर साइंस विभाग में कार्यरत थे और सुबह करीब 8 बजे कॉलेज पहुंचे थे। चौधरी ने हाजिरी रजिस्टर में हस्ताक्षर किये थे। थानाधिकारी ने बताया कि स्टाफ ने पूछताछ में बताया कि प्रोफेसर कार्यालय आने पर सबसे मिलते थे लेकिन गुरुवार को उन्होंने किसी से बात नहीं की और कार्यालय में चले गये। काफी देर बाद जब विभाग प्रमुख ने चौधरी को पता करने के लिए स्टाफकर्मियों को भेजा तो उन्होंने प्रोफेसर को खिड़की से फंदे पर लटके हुआ पाया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।