नयी ट्रेन सेवा आज से शुरू हो गई 
राजस्थान

राजस्थान : जैसलमेर से दिल्ली के बीच स्वर्ण नगरी एक्सप्रेस शुरू

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिखाई हरी झंडी

जयपुर : राजस्थान के सीमावर्ती इलाके जैसलमेर को देश की राजधानी नयी दिल्ली से जोड़ने वाली एक नयी ट्रेन सेवा शनिवार से शुरू हो गयी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जैसलमेर में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना।

यह नयी ट्रेन स्वर्ण नगरी एक्सप्रेस के नाम से चलेगी। अधिकारियों के अनुसार इसका मकसद सीमावर्ती इलाके में आम लोगों की पहुंच को बेहतर बनाना और रणनीतिक आवागमन को सुगम करना है।

इस अवसर पर आयोजित समारोह में वैष्णव ने कहा कि यह सेवा आम यात्रियों और इलाके के बड़े रक्षा प्रतिष्ठानों, दोनों की जरूरत पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में 55,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम चल रहा है।

रेल मंत्री ने कहा कि राज्य में अनूपगढ़-खाजूवाला-बीकानेर-जैसलमेर-बाड़मेर कॉरिडोर समेत कई नयी लाइनों पर काम 'अलग-अलग तकनीकी चरण' से गुजर रहा है। इन जिलों में बेहतर रेल पहुंच का रणनीतिक महत्व है।

रेल मंत्री ने कहा कि राजस्थान को रेलवे आवंटन में पिछले एक दशक में बढ़ोतरी हुई है जिससे नयी सेवाएं शुरू करने, पटरियों के नवीकरण के काम और स्टेशन पुनर्विकास में मदद मिली है।

जैसलमेर के रेलवे स्टेशन को 140 करोड़ रुपये की लागत से उन्नत बनाया गया है। यह राज्य के उन 85 रेलवे स्टेशनों में से एक है जिन्हें 4,000 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक बनाया जा रहा है।

वैष्णव ने कहा, प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में रेलवे के विकास ने जबरदस्त रफ्तार पकड़ी है। वर्ष 2014 से पहले राजस्थान को हर साल सिर्फ 680 करोड़ रुपये मिलते थे जबकि अब यह आवंटन लगभग 10,000 करोड़ रुपये का है।

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के लिए इस नए दैनिक फेरे से स्थानीय पर्यटन अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा। बेहतर कनेक्टिविटी का सीधा असर लोगों के आने जाने पर पड़ता है।

SCROLL FOR NEXT