मौसम 
राजस्थान

राजस्थान : बदला मौसम का मिजाज, जयपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश

पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान में मौसम बदला

जयपुर : पश्चिम के एक नए विक्षोभ के असर से राजस्थान के अनेक इलाकों में मौसम बदल गया और हल्की से लेकर भारी बारिश हुई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार मंगलवार सुबह साढ़े 8 बजे तक के 24 घंटे में पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं पर तथा पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा दर्ज की गई। वहीं, पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा हुई।

इस दौरान सबसे अधिक बारिश झालरापाटन (झालावाड़) व रामगंजमंडी (कोटा) में हुई जो 81 मिलीमीटर दर्ज की गई। राजधानी जयपुर सहित कई इलाकों में मंगलवार सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और बूंदाबांदी से लेकर बारिश तक हो रही है।

मौसम केंद्र के अनुसार राज्य के कई इलाकों में चार जून तक दोपहर बाद तेज बादल गरजने, 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने तथा बारिश होने की संभावना है।

SCROLL FOR NEXT