मोरपाल सुमन 
राजस्थान

राजस्थान : BJP ने मोरपाल सुमन को अंता विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया

प्रमोद भाया और नरेश मीणा से मुकाबला

नयी दिल्ली/ जयपुर : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शुक्रवार को मोरपाल सुमन को राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है। सुमन इस समय बारां पंचायत समिति के प्रधान हैं।

BJP के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर ने कहा, बातचीत, सर्वेक्षण और विचार-विमर्श के बाद पार्टी ने मोरपाल सुमन को अपना उम्मीदवार बनाया है। वह निश्चित रूप से चुनाव जीतेंगे।

इस सीट पर BJP विधायक कंवरलाल मीणा को अयोग्य करार दिए जाने के बाद उपचुनाव आवश्यक हो गया। मीणा को एक उप संभागीय मजिस्ट्रेट (SDM) को पिस्तौल दिखाकर धमकाने का दोषी ठहराया गया था।

कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार प्रमोद जैन ने कुछ दिन पहले अपना नामांकन दाखिल कर दिया था।

जम्मू कश्मीर, ओडिशा, झारखंड, मिजोरम, पंजाब, तेलंगाना और राजस्थान की 8 विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान 11 नवंबर को होगा। मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।निर्वाचन आयोग ने सोमवार को उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी की थी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने कहा कि नामांकन पत्र 21 अक्टूबर तक दाखिल किए जा सकते हैं। हालांकि 19 और 20 अक्टूबर को दिवाली के अवकाश की वजह से नामांकन दाखिल नहीं किया जा सकेगा।

BJP ने 15 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर की बडगाम और नागरोटा विधानसभा सीट से क्रमश: आगा सैयद मोहसिन और देवयानी राधा को प्रत्याशी घोषित किया था।

झारखंड के घाटशिला विधानसभा क्षेत्र (अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित) में उपचुनाव के लिए बाबूलाल सोरेन को BJP उम्मीदवार बनाया गया है।

BJP की सूची के अनुसार, ओडिशा की नुआपाड़ा सीट से जय ढोलकिया और तेलंगाना की जुबिली हिल्स विधानसभा से एल दीपक रेड्डी किस्मत आजमाएंगे।

SCROLL FOR NEXT